Hello Friends, इस post में मैं आपको Giloy plant के फायदे और नुक्सान के बारे में बताउंगी। गिलोय या गुडूची का नाम आपने अवश्य सुना होगा मगर क्या आप जानते है की ये एक महत्वपूर्ण Jadi Buti भी है जिसके अपने अनेक फायदे और नुक्सान है।
गिलोय का पेड़
Friends , Giloy को वानस्पतिक भाषा में Tinospora cordifolia भी कहते है। Giloy एक बहुत ही लाभदायक ayurvedic herb है। यह herb से बहुत सी ayurvedic medicines बनाने के काम आती है जैसे की Giloy Ghanvati .
Giloy बूटी में अपने औषधीय गुण तो होते ही हैं साथ ही यह जिस वृक्ष पर उगती है उसके भी गुण इसमें आ जाते हैं। Giloy एक ऐसी औषधि है जिसको अमृत माना गया है।
Benefits of Giloy | गिलोय के फायदे
औषधीय गुणों और स्वास्थ्य लाभ के कारण इस जड़ी बूटी और इसके रस का कई शारीरिक सम्बन्धी रोग जैसे :
Jaundice, गठिया, कब्ज़, डेँगु बुखार, पेट सम्बन्धी रोग, मूत्ररोग, त्वचा सम्बन्धी रोग आदि के लिए इस्तेमाल किया जाता है। Giloy के औषधीय गुण :
Giloy Ghanvati Buti के गुण :जैसा कि मैंने आपको पहले भी बताया कि giloy में बहुत से औषधि गुण पाए जाते हैं, इसमें anti piratic गुण भी पाए जाते हैं।
यदि किसी को बुखार बहुत दिनों से बना हुआ है तो आप उसे giloy ghanvati देने से उसका बुखार बिलकुल ख़तम हो जाएगा।
इतना ही नहीं खून में platelets की कमी होने पर आप giloy ghanvati को दे सकते है। इसको देने से platelet count बढ़ जाएंगे।
Giloy Ghanvati डेंगू बुखार से भी लड़ने की शक्ति देता है। यदि आपको खून की कमी है तो आप giloy के सेवन शुरू कर दें। giloy के जूस को आप शहद के साथ मिला कर ले तो आपका खून भी बढ़ जाएगा। Giloy को शहद के साथ खाने से malaria जैसा बुखार भी सही हो जाता है। इसके antibacterial और antiviral गुण आपको कई प्रकार के bacterial & viral infections से भी बचाती है। Giloy आपके body की immunity को बढ़ने का काम करती है, जिसके कारण आपको झुखाम , ख़ासी और अन्य कई घातक बीमारियों से बचने में मदद मिलती है। यह जड़ी बूटी आपके शरीर को detoxify यानि आपके शरीर की सफाई भी करती है और आपके गुर्दों (lever ) को हानिकारक तत्वों से बचती है। Giloy for Eyes : यदि किसी की आँखों की रौशनी कम हो रही है तो उनको 1 tsp giloy का रस 1 tsp आंवले के रस के साथ मिला कर लेना चाहिए उससे आँखों की रौशनी भी बढ़ जायेगी और आँखों से समन्धित कोई और समस्या भी है तो वह भी सही हो जायेगी। मानसिक तनाव, चिंता, डर और असंतुलित खान-पान आदि आपके पाचन को प्रभावित करते है। Giloy में digestive और stress दूर करने वाले गुण होते है। Buy Giloy Ghanvati from HERE How to Use Giloy | giloy को किस प्रकार लेना चाहिए ?
१/२ gm giloy के powder को आँवला के साथ भी ले सकते हैं। इससे आपके पेट का दर्द, कब्ज़, जी मिचलाना, उलटी आदि दूर हो जाएगा। यदि आपके पेट सही होगा तभी आपका मानसिक तनाव और stress कम होगा।
यदि आप मदुमेह या diabetic patient है तो आप giloy का सेवन अवश्य कीजिये, इससे आपकी sugar control में रहेगी और आपको कमज़ोरी भी नहीं लगेगी।
इसका सेवन करने लिए आप 8-10 inch का पेड़ का टुकड़ा ले लें।
इसको छोटे छोटे टुकड़ा काट कर इसको एक कप पानी में डाल कर 5 min तक boil कर लें।
फिर छान कर काढ़ा पी लीजिये।
इसको आप रात में भिगो लें। फिर सुबह इसका पानी boil कर के पानी खली पेट पि लें। यदि किसी को exima या psoriasis की बीमारी है तो उसके लिए giloy एक रामबाण की तरह है। यदि आप रोज़ खली पेट giloy का काढ़ा बना कर पीते है तो आपकी यह बीमारी बिलकुल जड़ से ख़तम हो जायेगी। यदि आपको giloy पास वाले मार्किट में नहीं मिलती है तो आप नीचे दिए हुए link पर click करके वहाँ से भी मंगवा सकते है। To BUY Giloy Ghanvati Pack of 1: To BUY Giloy Ghanvati Pack of 3:
दोस्तों यदि आपको giloy के बारे में दी गयी जानकारी लाभदायक लगी हो तो कृपा कर के अपने विचार नीचे दिए हुए comment box में अवश्य दे जिससे आपकी तरह दूसरे पढ़ने वालो को giloy के लाभ का पता चल सके और यदि उनको भी कोई बीमारी है तो वह भी इस post में बताये गए तरीके को अपना कर अपनी बीमारी को हमेशा के लिए ख़तम कर सके।
|
ConversionConversion EmoticonEmoticon